गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर पूरे देश में 1 अप्रैल से इंटर स्टेट ई-वे बिल लागू किया गया था। वित्त मंत्रालय ने 5 राज्यों में 15 अप्रैल से इंट्रा स्टेट ई-वे बिल को मेंडेटरी कर दिया है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से एक जगह से दूसरी जगह 50,000 रुपए से अधिक कीमत के सामान के ट्रांस्पोर्टेशन पर ई-वे बिल जरूरी होगा। अब तक यह वस्तुओं के एक राज्य से दूसरे राज्य ट्रांस्पोर्टेशन पर ही लागू था लेकिन अब इन पांचों राज्यों में कहीं भी एक जगह से दूसरी जगह सामान या वस्तुओं के लाने या लेकर जाने पर बिल जरूरी कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार इस बिल को ewaybillgst.gov.in के पोर्टल से लिया जा सकता है। अगर आंकड़ों की बात करें तो 1 से 9 अप्रैल तक पोर्ट्ल से 63 लाख से ज्यादा ई-वे बिल तैयार हो चुके हैं।
कैसे मिल सकता है ई-वे बिल
- अगर आप GST के तहत रजिस्टर्ड कारोबारी हैं और आपका सामान सप्लाई हो रहा है तो आपको ई-वे बिल की वेबसाइट ewaybillgst.gov.in पर जाकर Part A का EWB-01 फार्म भरना है।
- अगर आप नहीं लेकिन सप्लाई प्राप्त करने वाला कारोबारी जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड है तो उसे Part A का EWB-01 फार्म भरना है।
कैसे मिल सकता है ई-वे बिल
- अगर आप GST के तहत रजिस्टर्ड कारोबारी हैं और आपका सामान सप्लाई हो रहा है तो आपको ई-वे बिल की वेबसाइट ewaybillgst.gov.in पर जाकर Part A का EWB-01 फार्म भरना है।
- अगर आप नहीं लेकिन सप्लाई प्राप्त करने वाला कारोबारी जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड है तो उसे Part A का EWB-01 फार्म भरना है।
इन पांच राज्यों के अंदर जरूरी हुआ ई-वे बिल
आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से इंट्रा स्टेट ई-वे बिल लागू हो रहा है, राज्य के भीतर वस्तु या सामान को ट्रांस्पोर्ट करने की दूरी 10 किलोमीटर से ज्यादा है तो उस परिस्थिति में 72 घंटे के अंदर ई-वे बिल की वेबसाइट ewaybillgst.gov.in पर जाकर Part B फॉर्म को भरना जरूरी है, इस फॉर्म को सप्लाई भेजने वाला, या सप्लाई प्राप्त करने वाला या फिर ट्रांस्पोर्टर भर सकता है।
आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से इंट्रा स्टेट ई-वे बिल लागू हो रहा है, राज्य के भीतर वस्तु या सामान को ट्रांस्पोर्ट करने की दूरी 10 किलोमीटर से ज्यादा है तो उस परिस्थिति में 72 घंटे के अंदर ई-वे बिल की वेबसाइट ewaybillgst.gov.in पर जाकर Part B फॉर्म को भरना जरूरी है, इस फॉर्म को सप्लाई भेजने वाला, या सप्लाई प्राप्त करने वाला या फिर ट्रांस्पोर्टर भर सकता है।
यहां जरूरी नहीं है ई-वे बिल
- बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी और हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शा आदि से सामान की सप्लाई पर ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- सप्लाई कस्टम पोर्ट, एयरपोर्ट, एयर कार्गो कॉम्पलेक्स या लैंड कस्टम स्टेशन से इनलैंड कन्टेनर डीपो या कंटेन भाड़ा डीपो को होगी तो ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- कस्टम और कस्टम सील के साथ सप्लाई के सामान पर ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- नेपाल और भूटान से आने और जाने वाले ट्रांजिट कार्गो के लिए भी ई-वे बिल जरूरी नहीं।
- रक्षा मंत्रालय अंडर में रक्षा उपकरणों की सप्लाई ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- जीएसटी के दायरे से बाहर रखे हुए सामान की सप्लाई पर ई-वे बिल जरूरी नहीं।
- महंगे रत्न, महंगी धातु और ज्वैलरी की सप्लाई के लिए भी यह बिल जरूरी नहीं है।
- बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी और हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शा आदि से सामान की सप्लाई पर ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- सप्लाई कस्टम पोर्ट, एयरपोर्ट, एयर कार्गो कॉम्पलेक्स या लैंड कस्टम स्टेशन से इनलैंड कन्टेनर डीपो या कंटेन भाड़ा डीपो को होगी तो ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- कस्टम और कस्टम सील के साथ सप्लाई के सामान पर ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- नेपाल और भूटान से आने और जाने वाले ट्रांजिट कार्गो के लिए भी ई-वे बिल जरूरी नहीं।
- रक्षा मंत्रालय अंडर में रक्षा उपकरणों की सप्लाई ई-वे बिल जरूरी नहीं है।
- जीएसटी के दायरे से बाहर रखे हुए सामान की सप्लाई पर ई-वे बिल जरूरी नहीं।
- महंगे रत्न, महंगी धातु और ज्वैलरी की सप्लाई के लिए भी यह बिल जरूरी नहीं है।
1 comments:
Click here for commentsBy finest way|the method in which}, right now cellular slot games are gaining more and more audiences. That’s why iGaming suppliers nowadays pay specific consideration to make cellular versions of slots fast and equal to their conventional versions. You can count on an exciting expertise with any slots game online, with a spread of top three reel and 5 reel titles. We look out for casinos that provide loads of free slots, so find a way to|you 카지노 사이트 possibly can} spin just for enjoyable, and nice real cash games if you favor the thrill of gambling. You spin the reels and hope to land on a winning mixture. There are a number of} suggestions and tips to improve the way you guess on slot games, climate you’re playing in} at no cost or real cash.
ConversionConversion EmoticonEmoticon