AR Accounting Solution
हमारे वेब-आधारित सॉफ़्टवेयर के साथ, आप आसानी से अपने वित्तीय प्रदर्शन को समझ सकते हैं और मिनटों में दिन-प्रतिदिन की वित्तीय व्यवस्था का प्रबंधन कर सकते हैं
Contact us Mo. 9630-881177, 9770-881177

करदाताओं को राहत, ITR फाइल करने की तारीख बढ़ी, TDS में भी मिली छूट


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कई घोषणाएं की। उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को बड़ी राहत दी है। साथ ही टीडीएस की दरों में कटौती का भी एलान किया।

30 नवंबर तक भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी इनकम टैक्स रिटर्न की ड्यू डेट को 31 जुलाई 2020 और 31 अक्तूबर 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 किया गया है। टैक्स ऑडिट की डेट बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 से 31 अक्तूबर 2020 की गई है। पहले हर साल बीते वित्त वर्ष के लिए आयकर रिटर्न 31 जुलाई 2020 रिटर्न तक भरा जाता था। 

TDS-TCS में 25 फीसदी छूट 
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कल से अगले साल तक टीडीएस और टीसीएस के लिए 25 फीसदी छूट दी जा रही है, जो कि अगले साल 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगी। यह सभी पेमेंट पर लागू होगा चाहे वह कमीशन हो, ब्रोकरेज हो या कोई अन्य पेमेंट। इससे 50,000 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी लोगों के हाथों में रहेगी। जिनके भी रिफंड लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा।

मालूम हो कि टीडीएस विभिन्न तरह के आय के स्रोत पर काटा जाता है। इसमें सैलरी, किसी निवेश पर मिले ब्याज या कमीशन शामिल हैं।

विवाद से विश्वास स्कीम पर भी किया एलान
निर्मला सीतारमण ने कहा विवाद से विश्वास स्कीम के तहत जिन कंपनियों के टैक्स विवाद बाकी हैं, वह अब 31 दिसंबर 2020 तक बिना किसी ब्याज के टैक्स दे सकती हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत लंबित विवादों के निपटारे की चाह रखने वाले करदाता अब 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। 

इनकम टैक्स में ट्रस्ट, एलएलपी को सभी पेंडिंग फंड तत्काल रूप से दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार पांच लाख रुपये तक के 18,000 करोड़ रुपये तक रिफंड करदाताओं को कर चुकी है। यह रिफंड 14 लाख करदाताओं को किया गया।

सौजन्य से : www.amarujala.com
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
31 October 2021 at 00:10 ×

Welcome To Abdul Ghaffar (AG). AG Bookkeeping Services is a reputable online agency for all business types. We are an ideal solution when it comes to ... 5 minute bookkeeping

Congrats bro Richard H. Black you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar